1. BHK Full Form  in flats । BHK का मतलब क्या होता है? 

कई बार होता है कि Flats या Rent पर Room लेने के लिए जाते हैं तो हमें बोला जाता है कि ये 1BHK , 2BHK , 3BHK या 4BHK हैं परंतु हमें पता ही नहीं चलता है कि BHK का मतलब क्या होता है तो आपके जानकारी के लिए बता दूं कि BHK का मतलब B- Bedroom  , H - Hall और K - Kitchen होता है । ठीक उसी तरह से - 

  •  1BHK -  1 Bedroom 1 Hall & 1 Kitchen 
  • 2BHK  - 2 Bedroom , 1Hall & 1 Kitchen
  • 3BHK - 3 Bedroom , 1Hall & 1 Kitchen
  • 4BHK - 4Bedroom , 1Hall & 1 Kitchen etc.

2. Computer Full Form 


C - common 
O - Operating
M - Machine
P - Purposely
U - used for 
T - Technical &
E - Education 
R - Research


3. SPAD Full form 

SPAD शब्द का प्रयोग Indian Railway में किया जाता है। जब कोई रेलगाड़ी चालक अर्थात लोकों पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट के द्वारा किसी Danger Stop Signal  🚦 को Danger में यानी जब सिग्नल में लाल बत्ती जल रही हो लोकों पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट बिना किसी अधिकार के उस Red stop Signal को  पास कर जाता है तो उसे SPAD का नाम दिया जाता है। यह घटना तब होता है जब लोकों पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट के ब्रेक लगाने पर भी ब्रेक नहीं लग रहा हो अर्थात जब कोई रेलगाड़ी तेजी से आ रहा हो और यदि किसी Technically खराबी की वजह से अचानक लाल रंग का सिग्नल आ जाए तो इस में भी SPAD की घटनाएं हो जाता है।   SPAD  का Full Form " Signal Passed at Danger " होता है।